Realme X2 Pro का यह अप्रैल सिक्योरिटी पैच अपडेट ओवर द एयर फेज़ में रोलआउट किया गया है। कंपनी का कहना है कि अगर कोई गंभीर बग नहीं मिला, तो इस अपडेट को जल्द ही पूरी तरह से रोलआउट कर दिया जाएगा।
Realme X2 के लिए जारी Android 10 Realme UI अपडेट में फोन के कैमरा में भी सुधार किया गया है। अपडेट में कई बग यानी समस्याओं को भी फिक्स किया गया है और फोन की परफॉर्मेंस को भी इस अपडेट के जरिए बेहतर बनाया गया है।