Realme की Note 70T के लॉन्च की तैयारी, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा
इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T7250 मिल सकता है। पिछले वर्ष दिसंबर में Realme ने Note 60X को पेश किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T612 दिया गया है।
Note 70T की लिथुआनिया में एक रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई है। इस लिस्टिंग से Note 70T में 4 GB का RAM और 128 GB की स्टोरेज होने का संकेत मिला है।