Apple से लेकर Honor जैसे ब्रैंड्स के फोन इस महीने दस्तक देने वाले हैं। iPhone 15 सीरीज इस महीने की सबसे बड़ी हाइलाइट होने वाली है जिसका लॉन्च 12 सितंबर को है।
Realme GT 2 Pro फोन चीन में CNY 3,899 (लगभग 45,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था, जो कि फोन के बेस 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का टॉप मॉडल 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल CNY 4,799 (लगभग 56,300 रुपये) में आता है।
Realme Band 2 में 1.4-इंच (147x320 पिक्सल) कलर टचस्क्रीन होगी, जिसमें अधिकतम ब्राइटनेस 500 nits होगी। यह GH3011 सेंसर के साथ आएगा, जो रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर करने में मदद करेगा।
Amazon पर Realme Watch 2 Pro को समर्पित एक पेज लाइव किया गया है, जिसके जरिए जानकारी मिलती है कि रियलमी वॉच 2 प्रो को भारत में 23 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Realme 8 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.88 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल प्राइमरी Samsung HM2 सेंसर, f/2.25 अपर्चर और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर वाले दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और ब्लैक एंड व्हाइट लेंस शामिल हैं।