Realme Narzo 50 सीरीज़ शुक्रवार यानी आज भारत में Realme Band 2 और Realme Smart TV Neo 32-inch के साथ लॉन्च होने वाली है। रियलमी नार्ज़ो 50 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन - Narzo 50A और Narzo 50i शामिल होंगे। इस महीने की शुरुआत में मलेशिया में Realme Band 2 को भी लॉन्च किया जा चुका है, जो पिछले मॉडल की तुलना में बड़े डिस्प्ले से लैस आता है। वहीं, Realme Smart TV Neo 32-inch डॉल्बी ऑडियो और 20W डुअल स्पीकर्स के साथ आएगा है।
Realme Band 2 और Realme Smart TV Neo 32-inch के साथ Realme Narzo 50 सीरीज़ का लॉन्च इवेंट आज दोपहर 12:30 बजे कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म -
Facebook और YouTube पर लाइव दिखाया जाएगा। इसके अलावा, आप इसे नीचे मौजूद वीडियो के जरिए भी लाइव देख सकते हैं।
Realme Narzo 50 series specifications
Realme Narzo 50i के बारे में जानकारी फिलहाल कम है। लेकिन, इनके लिए बनी
माइक्रोसाइट से इतना कंफर्म हो गया है कि Realme Narzo 50A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का AI सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के पोर्ट्रेट और मैक्रो सेंसर होंगे। यह MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस होगा। वहीं, Realme Narzo 50A में 6,000mAh क्षमता की बैटरी दी जाएगी।
Realme Band 2 specifications
Realme Band 2 की
माइक्रोसाइट में बताया गया है कि इसमें 1.4-इंच (147x320 पिक्सल) कलर टचस्क्रीन होगी, जिसमें अधिकतम ब्राइटनेस 500 nits होगी। यह GH3011 सेंसर के साथ आएगा, जो रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर करने में मदद करेगा। एक फिटनेस बैंड होने के नाते इसमें ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) सेंसर भी होगा और यह 90 स्पोर्ट्स मोड के साथ आएगा जिसमें रनिंग और हाइकिंग भी शामिल हैं।
Realme Smart TV Neo 32-inch specifications
माइक्रोसाइट के अनुसार, रियलमी के स्मार्ट टीवी में 32 इंच का बेज़ल-लेस एलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जो कि TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफाइड होगा। इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W डुअल स्पीकर्स होंगे। रियलमी स्मार्ट टीवी नियो भी यूट्यूब जैसे इनबिल्ट प्लेटफॉर्म के साथ आएगा।