• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • ISRO बना ग्लोबल हीरो! 'बाहुबली' रॉकेट से स्पेस में पहुंचाई सबसे भारी विदेशी सैटेलाइट, सेट किया रिकॉर्ड

ISRO बना ग्लोबल हीरो! 'बाहुबली' रॉकेट से स्पेस में पहुंचाई सबसे भारी विदेशी सैटेलाइट, सेट किया रिकॉर्ड

भारत के ‘बाहुबली’ रॉकेट LVM3-M6 ने अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च कर इतिहास रच दिया है।

ISRO बना ग्लोबल हीरो! 'बाहुबली' रॉकेट से स्पेस में पहुंचाई सबसे भारी विदेशी सैटेलाइट, सेट किया रिकॉर्ड

Photo Credit: ISRO

ख़ास बातें
  • LVM3-M6 ने अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किया
  • BlueBird-6 आम स्मार्टफोन्स तक स्पेस से ब्रॉडबैंड देगा
  • मिशन से भारत की ग्लोबल स्पेस क्षमता मजबूत हुई
विज्ञापन

भारत के हेवी-लिफ्ट रॉकेट ISRO के लिए आज का दिन खास रहा, जब Launch Vehicle Mark-3 (LVM3)-M6 मिशन ने अमेरिका के नेक्स्ट-जेन कम्युनिकेशन सैटेलाइट BlueBird-6 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंचा दिया। यह अब तक का सबसे भारी पेलोड है, जिसे किसी भारतीय लॉन्च व्हीकल ने ले जाकर रिकॉर्ड बनाया है। इस मिशन का मकसद आम स्मार्टफोन्स तक सीधे स्पेस से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना है, वो भी बिना किसी खास डिवाइस या हार्डवेयर के। LVM3-M6 की यह उड़ान भारत की कमर्शियल स्पेस कैपेबिलिटी को ग्लोबल लेवल पर और मजबूत करती है। चलिए इस अहम मिशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

श्रीहरिकोटा से सफल लॉन्च

43.5 मीटर लंबे LVM3 रॉकेट ने सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित दूसरे लॉन्च पैड से उड़ान भरी। यह स्पेसपोर्ट चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर दूर है। रॉकेट को दो S200 सॉलिड बूस्टर्स का सपोर्ट मिला, जिससे यह भारी सैटेलाइट लेकर स्मूद तरीके से ऊपर उठा।

15 मिनट में ऑर्बिट तक पहुंचा सैटेलाइट

लॉन्च के करीब 15 मिनट बाद BlueBird Block-2 सैटेलाइट रॉकेट से अलग होकर लगभग 520 किलोमीटर की ऊंचाई पर अपने तय ऑर्बिट में पहुंच गया। इसे LVM3-M6 की एक सटीक और क्लीन इंजेक्शन माना जा रहा है।

ISRO ने बताया बड़ी उपलब्धि

डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के सेक्रेटरी और ISRO चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने कहा कि यह भारतीय लॉन्चर से उड़ाया गया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है। उन्होंने इसे LVM3 की तीसरी पूरी तरह कमर्शियल मिशन बताते हुए कहा कि इस व्हीकल ने ग्लोबल लेवल पर अपनी भरोसेमंद परफॉर्मेंस एक बार फिर साबित की है।

BlueBird-6 क्या करेगा?

BlueBird-6, US-बेस्ड AST SpaceMobile के BlueBird Block-2 सैटेलाइट्स का हिस्सा है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सीधे आम मोबाइल फोन्स तक स्पेस-बेस्ड सेलुलर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दे सके। यह मिशन ISRO की कमर्शियल आर्म NSIL और AST SpaceMobile के बीच हुए समझौते का हिस्सा है।

लॉन्च में 90 सेकंड की देरी हुई

ISRO ने लॉन्च से ठीक पहले 90 सेकंड की देरी की थी। दरअसल, रॉकेट के फ्लाइट पाथ में स्पेस डेब्रिस या किसी दूसरे सैटेलाइट के साथ टकराव की आशंका थी। इसी वजह से सेफ्टी के लिहाज से लॉन्च टाइम को 8:54 से बढ़ाकर 8:55:30 किया गया। ISRO के मुताबिक, आज के समय में बढ़ती सैटेलाइट भीड़ के चलते ऐसी देरी आम होती जा रही है।

LVM3 की ताकत

LVM3 एक थ्री-स्टेज लॉन्च व्हीकल है, जिसमें दो सॉलिड मोटर्स, एक लिक्विड कोर स्टेज और क्रायोजेनिक अपर स्टेज शामिल हैं। इसका कुल वजन करीब 640 टन है और यह 4,200 किलोग्राम तक का पेलोड GTO में ले जाने में सक्षम है। इससे पहले यह चंद्रयान-2, चंद्रयान-3 और OneWeb जैसे अहम मिशन भी सफलतापूर्वक लॉन्च कर चुका है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: ISRO, LVM3, Baahubali rocket, Satellite launch, Space news
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. अगर फोन पर नहीं मिल रहा OTP तो ऐसे करें सर्च
  2. ISRO बना ग्लोबल हीरो! 'बाहुबली' रॉकेट से स्पेस में पहुंचाई सबसे भारी विदेशी सैटेलाइट, सेट किया रिकॉर्ड
  3. Elon Musk की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के अब 90 लाख से ज्यादा यूजर्स, भारत में कब होगी शुरू? यहां जानें
  4. हाइड्रोजन वाले ड्रोन ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार 4 घंटे भरी उड़ान, इन कामों को करेगा आसान
  5. Google का AI हुआ 50% सस्ता, 2026 से पहले Google AI Pro पर तगड़ा ऑफर, जानें
  6. Realme Pad 3 का इंडिया लॉन्च कंफर्म: 12,200mAh बैटरी, 11.6 इंच डिस्प्ले समेत स्पेक्स पहले ही हुए लीक
  7. Ai+ ने पेश किए NovaPods ईयरबड्स, हर यूजर्स को मिलेगा अलग अनुभव
  8. दिल्ली में यहां बन रहे थे नकली Samsung Galaxy फोन, पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानें सबकुछ
  9. 1 साल में 25 हजार करोड़ की चोरी! 2025 में Crypto हैक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
  10. WhatsApp ने एक महीने में 98 लाख भारतीय अकाउंट किए बैन, आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »