Realme ने अपने नए टैबलेट realme Pad 3 के लॉन्च की पुष्टि कर दी है, जिसे खासतौर पर स्टूडेंट्स और एजुकेशन सेगमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
Photo Credit: Realme
Realme Pad 2 (ऊपर तस्वीर में) का सक्सेसर होगा अपकमिंग Pad 3 टैबलेट
Realme ने अपने अगले टैबलेट Realme Pad 3 के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह टैबलेट कंपनी के पुराने Realme Pad 2 का सक्सेसर होगा, जिसे कुछ साल पहले लॉन्च किया गया था। Realme Pad 3 को 6 जनवरी को होने वाले इवेंट में पेश किया जाएगा, जहां कंपनी Realme 16 Pro स्मार्टफोन सीरीज और Realme Buds Air8 को भी लॉन्च करने वाली है। इस बार Realme ने अपने नए टैबलेट को खास तौर पर एजुकेशन सेगमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया है। लॉन्च से पहले ही इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी लीक किए जा चुके हैं।
कंपनी Realme Pad 3 को “The Smartest Tablet for Students” के तौर पर प्रमोट कर रही है। टैबलेट को “Smart Learning. Less Charging” टैगलाइन के साथ टीज किया गया है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि इसमें बैटरी लाइफ और पढ़ाई से जुड़े फीचर्स पर ज्यादा फोकस किया गया है। Realme का कहना है कि यह टैबलेट स्टूडेंट्स की डेली स्टडी रूटीन को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि लंबे समय तक बिना चार्ज किए इस्तेमाल किया जा सके।
फिलहाल Realme ने Pad 3 के पूरे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने इसके कुछ अहम फोकस एरिया जरूर बताए हैं। टैबलेट में AI-बेस्ड फीचर्स मिलने की बात कही गई है, जो नोट्स बनाने, स्टडी मटीरियल को ऑर्गनाइज करने और कॉन्सेप्ट्स को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेंगे। यह फीचर्स खास तौर पर छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं।
बुधवार, 24 दिसंबर को टिप्सटर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने Realme Pad 3 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया। टिप्सटर का X पोस्ट बताता है कि Realme Pad 3 में MediaTek Dimensity 7300 Max SoC मिलेगा और यह 11.6-इंच 2.8K LCD डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 500 nits की ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। इसके फ्रंट और रियर दोनों जगह एक 8MP कैमरा सेंसर फिटेड है।
रियलमी टैबलेट की एक खासियत 12,200mAh बैटरी होगी, जो 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगी। आगे बताया गया है कि ब्रांड अलग से स्टायलस और कीबोर्ड भी पेश करेगा, जो अलग से बेची जाएंगी। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि अर्ली बर्ड ऑफर के तहत शुरुआती ग्राहकों को स्टायलस फ्री दिया जा सकता है।
लॉन्च के बाद Realme Pad 3 की सेल Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart के जरिए की जाएगी। आने वाले दिनों में टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और ऑफर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Google का AI हुआ 50% सस्ता, 2026 से पहले Google AI Pro पर तगड़ा ऑफर, जानें
Realme Pad 3 का इंडिया लॉन्च कंफर्म: 12,200mAh बैटरी, 11.6 इंच डिस्प्ले समेत स्पेक्स पहले ही हुए लीक
Ai+ ने पेश किए NovaPods ईयरबड्स, हर यूजर्स को मिलेगा अलग अनुभव
दिल्ली में यहां बन रहे थे नकली Samsung Galaxy फोन, पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानें सबकुछ