Poco इंडिया एक्स2 के साथ-साथ भारत में आने वाले समय में फ्लैगशिप Poco F2 को भी लॉन्च कर सकती है। शाओमी से अलग होने के बाद Poco X2 पोको का स्वतंत्र ब्रांड के तहत पहला फोन होगा। कंपनी का दावा है कि पोको एक्स2 हाई रिफ्रेश रेट और बेहतरीन टच रेंसपोंस के साथ आएगा।
Poco X2 चीन में लॉन्च हो चुके Redmi K30 के 4G वेरिएंट का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। हालांकि Poco ब्रांड हाल ही में शाओमी से अलग हो चुका है और अब स्वतंत्र ब्रांड के तौर पर काम करेगा। यह भी कंफर्म हो गया है कि कंपनी पोको लाइनअप में एक से ज्यादा फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।