Google के Pixel 10 Pro Fold में मिल सकता है बड़ा डिस्प्ले, नए कलर ऑप्शंस
कंपनी के Pixel 10 Pro Fold में 6.4 इंच कवर स्क्रीन 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकती है। Pixel 9 Pro Fold में 6.3 इंच की आउटर स्क्रीन 2,700 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ थी। Pixel 10 Pro Fold में 5.015 mAh की बैटरी 23 W वायर्ड और 15 W Qi2 वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है।