पिछले साल Pixel 9 Pro Fold ने डिज़ाइन को लेकर काफी वाहवाही लूटी थी और अब Pixel 10 Pro Fold भी उसी ट्रैक पर चलते हुए आएगा, मतलब फ्लैट डिजाइन, सैटिन मेटल फ्रेम, Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन और पहले से ज्यादा स्लिम बेजल्स।
Pixel 9 Pro Fold (ऊपर फोटो में) के सक्सेसर के रूप में आएगा Pixel 10 Pro Fold
Google अपने अगली जेनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन - Pixel 10 Pro Fold 5G को इंडिया में 20 अगस्त 2025 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके साथ ही कंपनी तीन और डिवाइसेज - Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL भी मार्केट में उतारने की तैयारी की जा चुकी है। जैसे-जैसे लॉन्च नजदीक आ रहा है, फोन से जुड़े लीक्स और डीटेल्स भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि डिजाइन में कुछ अच्छे अपग्रेड्स के साथ ये फोल्डेबल फोन पुराने मॉडल जैसा ही लुक लेकर आएगा, बस थोड़े पतले बेजल, बेहतर वॉटर प्रोटेक्शन और कुछ नई कलर चॉइस के साथ।
पिछले साल Pixel 9 Pro Fold ने डिजाइन को लेकर काफी वाहवाही लूटी थी और अब Pixel 10 Pro Fold भी उसी ट्रैक पर चलते हुए आएगा, मतलब फ्लैट डिजाइन, सैटिन मेटल फ्रेम, Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन और पहले से ज्यादा स्लिम बेजल्स। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस बार इसे IP68 रेटिंग मिलने की उम्मीद है, जो इसे पानी और धूल से बेहतर बचाव देगा और अगर ऐसा होता है, तो ये दुनिया का पहला ऐसा फोल्डेबल होगा जिसमें ऐसी ड्यूरेबिलिटी मिलेगी। फोन के दो नए कलर ऑप्शन - Moonstone और Jade भी सामने आए हैं।
Pixel 10 Pro Fold में 6.4-इंच का कवर डिस्प्ले और 8-इंच का मेन फोल्डेबल OLED डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है। दोनों पैनल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700+ निट्स पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है। वहीं, इस बार कैमरा डिपार्टमेंट में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 50MP का मेन कैमरा (Samsung GN8 सेंसर के साथ), 10.5MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल जूम) वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा, दोनों स्क्रीन पर 10MP फ्रंट कैमरा रहेगा।
Pixel 10 Pro Fold में Google का नया Tensor G5 चिपसेट दिया जाएगा, जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर बेस्ड होगा। फोन में 16GB तक की RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये Android 16 पर चलेगा, जिसमें Material You का नया एक्सप्रेसिव डिजाइन दिया गया है। लीक्स की मानें तो फोन में 5015mAh की बैटरी हो सकती है जो 23W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जहां तक कीमत की बात है, तो Pixel 9 Pro Fold पिछले साल इंडिया में 1,72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। इस बार भी Pixel 10 Pro Fold की कीमत इसी रेंज में रहने की संभावना है। यूएस प्राइस की लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 1,799 रुपये (करीब 1.58 लाख रुपये) रखी जा सकती है।
Google ने Pixel 10 सीरीज को इंडिया में 20 अगस्त 2025 को लॉन्च करने की तैयारी की है। इसमें Pixel 10 Pro Fold भी शामिल होगा।
लीक्स के मुताबिक इस बार Pixel 10 Pro Fold को IP68 रेटिंग मिल सकती है, जिससे ये धूल और पानी से अच्छी तरह सुरक्षित रहेगा।
फोन में 6.4 इंच कवर डिस्प्ले और 8 इंच का फोल्डेबल OLED पैनल होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700nits+ ब्राइटनेस मिलेगी।
Pixel 10 Pro Fold में Google का नया Tensor G5 चिपसेट दिया जाएगा, जो TSMC की 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
फोन में 50MP मेन कैमरा, 10.5MP अल्ट्रावाइड, और 10.8MP टेलीफोटो (5x जूम) लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों स्क्रीन पर 10MP फ्रंट कैमरे होंगे।
Pixel 10 Pro Fold में 5015mAh बैटरी हो सकती है जो 23W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
अभी ऑफिशियल कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन लीक्स के मुताबिक इसकी कीमत 1,70,000 रुपये के आसपास रह सकती है, जैसे Pixel 9 Pro Fold की थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन