Asus ROG Phone 9 FE फोन 50MP कैमरा, Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
Asus ROG Phone 9 FE थाईलैंड में लॉन्च हो गया है। ROG Phone 9 FE की कीमत थाईलैंड में THB 29,990 (लगभग 77,441 रुपये) है। यह फोन सिर्फ फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध है। ROG Phone 9 FE में 6.78 इंच की LTPO AMOLED टचस्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ROG UI पर काम करता है।