e-Passport: अब मिलेगा चिप वाला पासपोर्ट! भारत में जारी किए जा रहे नई पीढ़ी के पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
ई-पासपोर्ट (e-Passport) सेवा भारत में शुरू हो चुकी है। भारत सरकार की ओर से अब यात्रियों के लिए ई-पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं जो विदेशों में यात्रा को पहले से बेहतर और तेज बनाएंगे। 28 मई 2025 के बाद से यूजर्स को यह नया पासपोर्ट दिया जा रहा है। खास बात इसमें लगी इलेक्ट्रॉनिक चिप है जो इसे स्मार्ट और सुरक्षित बनाती है। RFID चिप में पासपोर्ट होल्डर की फोटो, उसके फिंगरप्रिंट, उसके सिग्नेचर और अन्य पर्सनल डिटेल्स डिजिटल फॉर्मेट में मौजूद रहती हैं।