E-Passport: UAE में भारतीयों को मिलेगा नया चिप वाला ई-पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई

ई-पासपोर्ट में एक हाई सिक्योरिटी माइक्रो चिप होगी।

E-Passport: UAE में भारतीयों को मिलेगा नया चिप वाला ई-पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई

अब संयुक्‍त अरब अमीरात में सभी भारतीय नागरिकों को एम्बेडेड चिप वाले ई-पासपोर्ट जारी किये जाएंगे।

ख़ास बातें
  • GPSP 2.0 के अंतर्गत जारी किए जाएंगे नए पासपोर्ट
  • ई-पासपोर्ट में एक उच्च सुरक्षा युक्त माइक्रो-चिप होगी
  • इसमें धारक का डिजिटल डेटा सुरक्षित रूप से संजोया रहेगा
विज्ञापन

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले भारतीयों के लिए अबूधाबी में भारतीय दूतावास ने आधुनिक पासपोर्ट सिस्टम शुरू किया है। अब दुबई के NRIs के लिए एक नया और एडवांस्ड पासपोर्ट लागू होगा जिसमें चिप भी लगी होगी। इस चिप में पासपोर्ट धारक की पूरी जानकारी सुरक्षित रहेगी। पासपोर्ट की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में यह अहम कदम माना जा रहा है। आइए जानते हैं कैसे काम करेगा यह सिस्टम और इस नए पासपोर्ट के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन। 

अबूधाबी में भारतीय दूतावास ने एक आधुनिक पासपोर्ट प्रणाली शुरू की है जो 28 अक्टूबर से प्रभाव में आ चुकी है। जिसके बाद अब संयुक्‍त अरब अमीरात में सभी भारतीय नागरिकों को एम्बेडेड चिप वाले ई-पासपोर्ट जारी किये जाएंगे। ई-पासपोर्ट तकनीकी रूप से काफी एडवांस्ड होगा और इसे बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। भारत सरकार ने UAE में चिप वाले ई-पासपोर्ट (ePassport) की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है। GPSP 2.0 के अंतर्गत जारी किए जाने वाले ई-पासपोर्ट में एक उच्च सुरक्षा युक्त माइक्रो-चिप होगी, जिसमें धारक का डिजिटल डेटा सुरक्षित रूप से संजोया रहेगा।

पुराने पासपोर्ट का क्या होगा?
विदेश मंत्रालय (MEA) ने यह भी साफ कर दिया है कि पुराने सामान्य पासपोर्ट भी फिलहाल पूरी तरह वैलिड रहेंगे। मौजूदा वैधता तक धारक पुराने पासपोर्ट का इस्तेमाल करते रहेंगे। यूजर्स को अभी तुरंत उन्हें बदलने की आवश्यकता नहीं है। चरणबद्ध तरीके से यूजर्स को नए पासपोर्ट उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। 

क्या है नया ई-पासपोर्ट और इसका लाभ?
ई-पासपोर्ट पारंपरिक पासपोर्ट जैसा ही एक दस्तावेज है जो पेपर फॉर्म में ही रहता है। लेकिन इसमें एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एक एंटीना लगा होता है। इसमें पासपोर्ट होल्डर के पर्सनल डिटेल्स और बायोमेट्रिक डेटा सेव रहता है। ई-पासपोर्ट के कवर पर नीचे की ओर सुनहरे रंग का एक छोटा प्रतीक अंकित होता है, जो इसके इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप को दर्शाता है। इसके अलावा पासपोर्ट नंबरिंग सिस्टम भी अब बदल गया है। नए पासपोर्ट में दो अक्षरों के बाद 6 अंकों का क्रम होगा, जबकि पुराने पासपोर्ट में एक अक्षर और 7 अंकों का क्रम रहता था। 

नए पासपोर्ट में लगी चिप की मदद से पासपोर्ट की पहचान को वैश्विक स्तर पर तेजी से और सुरक्षित तरीके से वैरीफाई करने में मदद मिलती है। यानी वैरीफिकेशन अब पहले से ज्यादा तेज होगी और धारक की जानकारी भी ज्यादा सुरक्षित होगी। आवेदक अब पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP) पोर्टल के माध्यम से अपनी फ़ोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे। इससे बीएलएस इंटरनेशनल केंद्रों पर भीड़ और प्रतीक्षा समय में कमी आएगी।

ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आप portal.passportindia.gov.in पर जाएं। यहां पर होम पेज पर आपको Register Now का बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करें। 
  • रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें। अब Login पर जाकर अपने रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड को भरकर लॉगिन कर लें। 
  • इसके बाद Applicant Home Page पर जाकर नया एप्लिकेशन बनाएं। 
  • यहां पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी भर दें। इसके बाद Submit पर क्लिक कर दें। अब सब्मिट किए गए फॉर्म का प्रिंट ले लें। 
  • यहां शेयर किए गए लिंक के माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक करें और जरूरी दस्तावेजों के साथ बीएलएस इंटरनेशनल के संबंधित केंद्र पर जाएं।
     
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 16 Pro में मिल सकता है 12GB तक RAM, 3 कलर ऑप्शंस 
  2. Reliance दे रहा Jio यूजर्स को मुफ्त Gemini 3 का एक्सेस, सभी अनलिमिटेड 5G यूजर्स को मिलेगा Pro प्लान
  3. Moto G57 Power भारत में 8GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ 24 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. HMD लाई 'लोहे सा मजबूत' फोन, दस्ताने पहन भी चलेगी टच स्क्रीन, 10 दिन की बैटरी! जानें डिटेल
  5. BSNL ने घटाई अपने 107 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता, जानें कितनी हुई कम
  6. Realme 15 Lite 5G अमेजन पर 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लिस्ट, जानें कीमत और फीचर्स
  7. Mobile में सबसे महंगा पार्ट क्या होता है? कैमरा, स्टोरेज, रैम या चिपसेट, जानें
  8. Cloudflare क्या है? जिसने ठप्प किया ChatGPT, X और Spotify, यूजर्स हुए परेशान
  9. Oppo Find X9 vs OnePlus 15 vs Google Pixel 10: जानें कौन सा फ्लैगशिप है बेहतर?
  10. e-Passport: अब मिलेगा चिप वाला पासपोर्ट! भारत में जारी किए जा रहे नई पीढ़ी के पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »