Oppo Reno 7 5G की इंडिया में कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 29,990 रुपये होगी। वहीं, Reno 7 Pro 5G के दाम 12GB + 256GB मॉडल के लिए 39,990 रुपये होंगे।
Oppo Reno 7 सीरीज गुरुवार को लॉन्च हो गई। नई सीरीज में Oppo Reno 7 5G, Oppo Reno 7 Pro 5G और Reno 7 SE 5G को लॉन्च किया गया है। तीनों फोन पंच-होल डिजाइन वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं।