Oppo ने लॉन्च किया Reno 14F 5G, Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
                                    
                                
                Reno 14F 5G  को ताइवान की ई-कॉमर्स साइट TW Forwardmall पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस NTD 14,300 (लगभग  41,870 रुपये),  12 GB + 256 GB का NTD 15,200 (लगभग 44,510 रुपये) और 12GB + 512GB वाले वेरिएंट का NTD 22,700 (लगभग 66,000 रुपये) का है।