iQOO ने हाल ही में iQOO 11S को स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स का दावा है कि यह जल्द ही स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 के साथ आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे कि Realme GT Neo 6 सीरीज और OnePlus Ace 2 Pro से टक्कर लेता हुआ नजर आएगा। हाल ही में Weibo की एक पोस्ट के अनुसार, लोकप्रिय टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Ace 2 Pro और GT Neo 6 series की कुछ जानकारी साझा की थी।
Realme GT Neo 6 सीरीज, OnePlus Ace 2 Pro की अनुमानित लॉन्च डिटेल्स
टिपस्टर के अनुसार, दोनों ही फोन अगस्त में लॉन्च किए जा सकते हैं। इन्हें खासतौर से सिर्फ चीनी मार्केट में पेश किया जा सकता है। फिलहाल, इस बारे में कोई खबर नहीं है कि ये स्मार्टफोन्स चीनी मार्केट के बाहर भी कहीं लॉन्च किए जाएंगे या नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ही स्मार्टफोन्स एक जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ आएंगे।
टिपस्टर ने यह रिवील किया है कि
OnePlus Ace 2 Pro और
Realme GT Neo 6 सीरीज में OLED पैनल के साथ 1.5K रिजोल्यूशन दिया जा सकता है। इनमें 3.2GHz पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ 24GB की LPDDR5x रैम और 1TB की UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। दोनों स्मार्टफोन्स में OIS-इनेबल्ड 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसी के साथ फोन 150W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Ace 2 Pro में कर्व्ड-एज डिस्प्ले और GT Neo 6 सीरीज फ्लैट स्क्रीन दी जा सकती है। टिपस्टर ने सुझाव दिया है कि Ace 2 Pro में हीट को ट्रांसफर करने की टेक्नोलॉजी है। वहीं, GT Neo 6 सीरीज 240W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। बता दें, GT Neo 6 दो वेरिएंट्स में आएगा जिनमें 150W और 240W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
इससे सम्बंधित एक खबर यह भी आई थी कि Redmi K60 Ultra फ्लैगशिप फोन भी चीन में अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसके प्रतिस्पर्धी फोन्स में जहां स्नैपड्रैगन चिप होगी, वहीं K60 अल्ट्रा में डाइमेंसिटी 9200 प्लस दिया जाएगा।