Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट
इस स्मार्टफोन में 'Glyph Matrix' डिस्प्ले दिया जा सकता है जो डिस्प्ले के ऊपर कोने पर फ्लोट करता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 4 होगा। Nothing Phone 3 में होल पंच डिजाइन और रियर पैनल पर Glyph Matrix इंटरफेस है। इसका डिजाइन फर्म के 3a और 3a Pro के समान दिख रहा है। हालांकि, Phone 3 के कैमरा अरेजमेंट में बदलाव किया गया है।