Honor 8 Lite को खरीदना हुआ अब पहले से आसान
भारत में त्यौहारी मौसम के मौके पर मोबाइल कंपनियां हर रोज़ नए ऑफर दे रही हैं। हुवावे टर्मिनल का हॉनर ब्रांड इस लिस्ट में सैमसंग और शाओमी के बाद नया नाम है। और हॉनर 8 लाइट स्मार्टफोन को नवरात्रि के मौके पर खरीदने पर जीरो डाउन-पेमेंट और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर मिल रहे हैं।