WhatsApp कैमरा से भी आएगी बढ़िया लो-लाइट फोटो! जानिए कब मिलेगा फीचर
WhatsApp ने अपने Android बीटा ऐप के लिए कैमरा इंटरफेस में नया Night Mode फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है। बीटा वर्जन 2.25.22.2 में यह फीचर चुनिंदा यूजर्स को मिला है। अब जैसे ही कोई यूजर ऐप के इनबिल्ट कैमरा से लो-लाइट या कम रोशनी वाले माहौल में फोटो क्लिक करने जाता है, स्क्रीन के ऊपर एक चंद्रमा (मून) आइकन नजर आता है। इस आइकन को टैप करने पर नाइट मोड एक्टिव हो जाता है। यह ऑप्शन मैन्युअली ऑन करना पड़ता है।