Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ आते हैं और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करते हैं। Moto G 5G (2025) को अमेरिका में 199.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 17,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, Motor G Power 5G (2025) की कीमत 299.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,900 रुपये) रखी गई है।
Moto G Power 5G (2025) को एक साथ कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्टेड देखा गया है। पहला सर्टिफिकेशन FCC था और उसके बाद फोन को TUV Rheinland और UL Demko सर्टिफिकेशन पोर्टल पर भी देखा गया। यहां कथित G Power (2025) के बैटरी कैपेसिटी, चार्जिंग क्षमता और डिजाइन फीचर्स के बारे में पता चला। FCC में फोन XT2515-1 मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड था। लिस्टिंग में XT2515-2, XT2515-3 और XT2515V मॉडल नंबर भी थे, जो इसके विभिन्न वेरिएंट्स हो सकते हैं।
यह इस वर्ष मई में पेश किए गए Moto G Stylus की जगह लेगा। इसमें बड़ा रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। हालांकि, इसका डिजाइन पिछले वर्जन के समान होने की संभावना है। Android Headlines की एक रिपोर्ट में Moto G Stylus 5G का डिजाइन दिखाया गया है। इसमें बड़ा रियर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। Moto G Stylus 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
कथित Moto G Power 5G (2025) के स्क्रीन में सेल्फी कैमरा के लिए टॉप-सेंटर में होल पंच कटआउट है। इसमें फ्लैट एज और बेहद पतले बेजल्स दिखाई देते हैं। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स फोन के दाईं ओर दिखाई देते हैं।
फोन में रियर में 50MP का मेन कैमरा है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है दिया गया है।
इस वर्ष की दूसरी छमाही से कंपनी अपने स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में Gorilla Glass का इस्तेमाल करेगी। इससे पहले कंपनी के महंगे स्मार्टफोन्स में ही डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलता था
इसके पिछले वर्जन में 6.5 इंच फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ थी। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया था
Moto G Play में 6.5 इंच फुल HD+ (1,080x2,200 पिक्सल) LCD डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसमें क्वालकॉम का चिपसेट दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 4 GB का RAM और 64 GB की स्टोरेज मिल सकती है