Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन्स Moto G Play (2026) और Moto G (2026) को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Motorola
Moto G (2026) में 32 मेगापिक्सल कैमरा है।
Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन्स Moto G Play (2026) और Moto G (2026) को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। नए Moto G सीरीज स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन एंड्रॉइड 16 पर काम करते हैं। इनमें 6.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। Moto G (2025) में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि Moto G Play (2026) में 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यहां हम आपको Moto G Play (2026) और Moto G (2026) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Moto G (2026) की कीमत अमेरिका में $199.99 (लगभग 17,000 रुपये) है। कनाडा और अमेरिका में यह Motorola की आधिकारिक साइट पर 11 दिसंबर से उपलब्ध होगा। वहीं 15 जनवरी, 2026 से बेस्ट बाय, अमेजन, वेरिजोन, टोटल वायरलेस, स्ट्रेट टॉक, सिंपल मोबाइल जैसे रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Moto G Play (2026) की अमेरिका में कीमत $169.99 (लगभग 15,000 रुपये) है। यह 13 नवंबर से अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध होगा। अमेरिका में इसे कंपनी की वेबसाइट, बेस्ट बाय, अमेजन, मेट्रो बाय टी-मोबाइल आदि के जरिए खरीदा जा सकेगा। Moto G (2026) पैनटोन स्लिपस्ट्रीम और पैनटोन कैटलिया ऑर्किड कलर में उपलब्ध है। वहीं Moto G Play (2026) पैनटोन टेपेस्ट्री शेड में उपलब्ध है।
Moto G (2026) में 6.7 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,604x720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120hz, पिक्सल डेनसिटी 263 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84 प्रतिशत है। Moto G (2026) एंड्रॉइड 16 पर काम करता है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। Moto G (2026) ऑक्टा-कोर 6एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G (2026) के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.5 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। G (2026) में 5,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 167.15 मिमी, चौड़ाई 76.40 मिमी, मोटाई 8.44 मिमी और वजन 202 ग्राम है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, GLONASS, गैलीलियो, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेडसेट जैक और वाई-फाई 5 शामिल हैं। इसका डिजाइन वाटर-रेपेलेंट है और इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर हैं। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, फिंगरप्रिंट रीडर, SAR सेंसर, ई-कंपास और बैरोमीटर शामिल हैं। यह फोन फेस अनलॉक फीचर और थिंकशील्ड सिक्योरिटी फीचर का सपोर्ट करता है।
Moto G Play (2026) में 6.7 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,604x720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120hz, पिक्सल डेनसिटी 263 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84 प्रतिशत है। Moto G (2026) एंड्रॉइड 16 पर काम करता है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। Moto G Play (2026) में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G Play (2026) के रियर में f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। NFC कनेक्टिविटी शामिल है। यह फोन 5,200mAh की बैटरी से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 18W तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की लंबाई 167.15 मिमी, चौड़ाई 76.40 मिमी, मोटाई 8.44 मिमी और 202 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Moto G (2026), Moto G Play (2026) लॉन्च, 5200mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस
7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Moto G67 Power 5G लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
ऑनलाइन गेमिंग पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
50% से ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, Amazon और Flipkart पर जबरदस्त डील