Realme X7 देश का सबसे सस्ता 5G फोन है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल मिलता है और यह MediaTek Dimensity 800U चिपसेट से लैस आता है। बैटरी क्षमता 4,310mAh है, जो ट्रैंड के हिसाब से कम है, लेकिन अधिकतम चार्जिंग आउटपुट सपोर्ट 50W है। फोन की मोटाई 8.1 मिलीमीटर और वज़न 176 ग्राम है। इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कीमत के लिहाज से फोन Redmi Note 9 Pro Max, Moto G 5G और खुद के भाई Realme 7 Pro जैसे स्मार्टफोन से टक्कर लेगा। हालांकि, यदि 5G को ध्यान में रखा जाए तो Moto G 5G इसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी रहेगा। अब, Realme X7 अपने प्रतिद्वंदियों के सामने कितना खरा साबित होता है, यह तो इसका रिव्यू बताएगा। लेकिन फोन पहली नज़र में कैसा दिखता है और इसके स्पेसिफिकेशन्स कितने प्रभावशाली हैं, ये जानने के लिए Realme X7 का अनबॉक्सिंग वीडियो अंत तक देखें।
विज्ञापन
विज्ञापन