Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

Moto G 5G (2025) की बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी, Moto G Power 5G (2025) को अमेरिका में 6 फरवरी से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, कनाडा में दोनों की बिक्री 2 मई से शुरू होगी।

Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Motorola

ख़ास बातें
  • Moto G 5G (2025) को अमेरिका में 199.99 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया है
  • G Power 5G की कीमत 299.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,900 रुपये) रखी गई है
  • दोनों फोन Android 15-बेस्ड My UX स्किन पर चलते हैं
विज्ञापन
Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ आते हैं और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करते हैं। ये मौजूदा Moto G और Motor G Power के 2025 वर्जन हैं और कुछ लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन्स से अपग्रेडेड हैं। दोनों फोन Android 15-बेस्ड My UX पर चलते हैं और इनमें 50-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा मिलता है। यहां हम Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं।
 

Moto G 5G (2025), Moto G Power 5G (2025) Price, availability

Moto G 5G (2025) को अमेरिका में 199.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 17,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, Motor G Power 5G (2025) की कीमत 299.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,900 रुपये) रखी गई है। पहले वाले की बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी, जबकि बाद वाले को अमेरिका में 6 फरवरी से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, कनाडा में दोनों की बिक्री 2 मई से शुरू होगी।
 

Moto G 5G (2025), Moto G Power 5G (2025) specifications

Moto G 5G (2025) और G Power 5G (2025), दोनों स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड My UX स्किन पर चलते हैं। इनमें MediaTek Dimensity 6300 SoC मिलता है, जिसके साथ LPDDR4X रैम और UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज को जोड़ा गया है। Moto G 5G (2025) में 6.7-इंच HD+ (720 x 1,604 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। वहीं, Moto G Power 5G (2025) में 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.8 इंच फुल-एचडी+ (1,080 x 2,388 पिक्सल) डिस्प्ले है।

Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) में 50-मेगापिक्सल क्वाड पिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर हैं। अधिक किफायती G 5G में 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी मैक्रो सेंसर दिया गया है, जबकि G Power में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों स्मार्टफोन मॉडल 16-मेगापिक्सल के फ्रंट शूटर से लैस हैं। 

दोनों Motorola स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। Power 5G में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है। दोनों में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इनमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। 5G स्मार्टफोन्स ब्लूटूथ 5.3, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट के साथ आते हैं। जहां एक ओर Moto G 5G में वाटर-रिपेलेंट बिल्ड दिया गया है, वहीं, Power वेरिएंट में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68+IP69 रेटेड बिल्ड शामिल है और साथ ही यह मिलिटरी-ग्रेड MIL-STD 810H सर्टिफाइड भी है। Moto G 5G (2025) की मोटाई 8.16mm और वजन 193 ग्राम है, जबकि Power 5G (2025) 8.72mm मोटा है और इसका वजन 208 ग्राम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »