घंटों का काम मिनटों में! बोलकर एडिट होंगी फोटो, Realme 15 सीरीज में आ रहे हैं 2 धांसू AI फीचर्स
Realme अपनी नई 15 सीरीज में दो स्मार्ट AI फीचर्स लेकर आ रहा है, जो बजट और मिड-रेंज फोन यूजर्स के लिए प्रीमियम एक्सपीरियंस जैसी सुविधा देने वाले हैं। इनमें पहला है AI Edit Genie, जिससे यूजर बोलकर फोटो एडिट कर सकते हैं। कंपनी इसे इंडस्ट्री-फर्स्ट कह रही है। वहीं, दूसरा फीचर AI Party है, जो कैमरा-बेस्ड AI फीचर होगा। यह AI की मदद से कैमरा को और मार्ट बनाएगा, जिसमें कैमरा सिचुएशन को पहचानकर फोटो और वीडियो का लुक, फिल्टर, एक्सपोजर, शटर स्पीड आदि अपने आप अप्लाई कर देगा।