वहीं, बात यदि उन स्मार्टफोन्स की करें, जिन पर आपको इस सेल में जबरदस्त ऑफर्स मिलने वाले हैं तो उस लिस्ट में iPhone 12 रेंज, iPhone 11, Moto Razr 5G, Mi 10T सीरीज़ व Vivo X60 सीरीज़ आदि शामिल है।
DxOMark की स्मार्टफोन कैमरा रैंकिंग के मुताबिक, Xiaomi Mi 10T Pro को ओवरऑल कैमरा परफोर्मेंस के लिए 118 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं। वहीं, Samsung Galaxy S20+ (Exynos) वेरिएंट को 118 प्वाइंट्स और Galaxy Note 20 Ultra 5G (स्नैपड्रैगन) को 117 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं।
Mi 10T स्मार्टफोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है और इसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Mi 10T Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है, यह दाम फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
कंपनी भारत में 15 अक्टूबर को Mi 10T 5G और Mi 10T Pro 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर रही है। यह दोनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस हो सकते हैं।
मनु कुमार जैन ने भारत में Mi 10T और Mi 10T Pro फोन के लॉन्च की घोषणा के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने पुष्टि की है कि मी 10टी और मी 10टी प्रो 15 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होंगे।
Mi 10T सीरीज़ Mi 10 सीरीज़ का ही फॉलो-अप होगी, जिसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज़ में Mi 10, Mi 10 Pro, Mi 10 Lite और Mi 10 Ultra स्मार्टफोन शामिल थे।
Xiaomi ने Mi 10T सीरीज़ की कीमत का खुलासा नहीं किया है, हालांकि, Mi 10T 5G की कीमत 550 यूरो (लगभग 47,700 रुपये) और Mi 10T Pro 5G की कीमत 640 यूरो (लगभग 55,500 रुपये) और 680 यूरो (लगभग 59,000 रुपये) के बीच हो सकती है।
Xiaomi Mi 10T Pro 5G के 6.67-इंच आईपीएस डिस्प्ले के साथ 1,080x2,340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस होने का दावा किया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करेगा, जो एड्रेनो 650 जीपीयू के साथ जुगलबंदी करेगा।