मेटा ने कई वर्षों से लगातार ग्रोथ की थी लेकिन इस वर्ष की शुरुआत में उसके प्रति दिन के यूजर्स में पहली बार कमी हुई थी। कंपनी की शुरुआत से यह पहली बार है कि जब इतनी बड़ी संख्या में स्टाफ को बाहर किया जा रहा है
Meta ने कॉस्ट में कम से कम 10 प्रतिशत की कटौती के लिए हायरिंग रोकने का फैसला किया है। कंपनी ने कई वर्षों से लगातार ग्रोथ की थी लेकिन इस वर्ष की शुरुआत में उसके प्रति दिन के यूजर्स में पहली बार कमी हुई थी
अब यूजर्स के पास 24 घंटे या 90 दिनों के बाद भी मेसेज को गायब करने का ऑप्शन होगा। इसके बारे में पहले भी खबरें आई थीं और तब यह फंक्शन डिवेलप किया जा रहा था।