महिंद्रा ने Scorpio-N और Scorpio Classic के प्रोडक्शन को बढ़ाया है जिससे इनका वेटिंग पीरियड घटा है। Scorpio N के प्राइसेज 13.26 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये के बीच हैं
कंपनी ने Scorpio-N और Scorpio Classic के सभी वेरिएंट्स के प्राइस में बढ़ोतरी की है। इसके पेट्रोल इंजन वाले एंट्री-लेवल वेरिएंट का प्राइस 34,000 रुपये और डीजल इंजन वाले एंट्री-लेवल वेरिएंट का 24,000 रुपये बढ़ाया गया है
इंडियन आर्मी के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के अलावा भी कई और कंपनियों के एसयूवी हैं, जिसमें Tata Safari, Tata Xenon, Force Gurkha और Maruti Suzuki Gipsy भी शामिल हैं।
सभी गाड़ियों में से Scorpio Classic ने इस महीने सबसे ज्यादा बुकिंग्स हासिल की हैं। इसने 2002 में Scorpio के पहले लॉन्च की यादें ताजा कर दी। ओल्ड सच में गोल्ड है।''