एलजी स्टायलस 2 फोन भारत में पेश, कीमत 19,500 रुपये
एलजी ने अपने एलजी स्टायलस 2 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। भारत में एलजी स्टायलस 2 स्मार्टफोन 20,500 रुपये में मिलेगा।