एलजी द्वारा हाल में पेश किए स्टायलस 2 प्लस की बिक्री भारत में शुरू होने की खबर है। मुंबई के एक
ऑफलाइन रिटेलर के मुताबिक, एलजी स्टायलस 2 प्लस स्मार्टफोन 25,990 रुपये में उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि इस स्मार्टफोन को अभी तक आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। खबर लिखे जाने तक स्टायलस 2 प्लस को एलजी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया था।
एलजी स्टायलस 2 प्लस को सबसे पहले अप्रैल महीने में पेश किया गया था। लेकिन कंपनी ने इसकी
कीमत का खुलासा जून महीने में किया। ताइवान में इसकी कीमत 340 डॉलर (करीब 23,000 रुपये) निर्धारित की गई थी।
एलजी के इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का इन-सेल डिस्प्ले है। एलजी स्टायलस 2 प्लस में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2 जीबी/3 जीबी रैम और 16 जीबी/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प के साथ 13 मेगापिक्सल रियर/5 मेगापिक्सल फ्रंट और 16 मेगापिक्सल रियर/ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वेरिएंट में उपलब्ध होगा। अगल-अलग बाजारों में पेश किए जाने वाले वेरिएंट के रैम, स्टोरेज और कैमरे में फर्क हो सकता है।
स्टायलस 2 प्लस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फोन एलटीई, 3जी व 2 जी सपोर्ट करता है। इस फोन का डाइमेंशन 155 x 79.6 x 7.4 मिलीमीटर और वजन 145 ग्राम है। एलजी का यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
बात करें कनेक्टिविटी की तो इस फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटथ 4.1 और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। एलजी स्टायलस 2 प्लस स्मार्टफोन टाइटन, गोल्ड और ब्राउन कलर वेरिएंट में मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस स्टायलस 2 के साथ नैनो कोटिंग वाला स्टालस दिया गया है जिससे स्क्रीन पर लिखते समय फाउंटेन पेन जैसा अहसास होगा।