एलजी ने अपने एलजी स्टायलस 2 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। भारत में
एलजी स्टायलस 2 स्मार्टफोन 19,500 रुपये में मिलेगा।
याद रहे कि एमडब्ल्यूसी 2016 से ठीक पहले एलजी ने अपने जी4 स्टायलस हैंडसेट का अपग्रेडेड वेरिएंट
स्टायलस 2 पेश किया था। स्टायलस 2 स्मार्टफोन में एक पेन के साथ आता है जो नैनो कोटेड टिप वाला है। एलजी स्टायलस 2 के अन्य फ़ीचर में पेन पॉप शामिल है। मोबाइल से जब भी स्टायलस हटाया जाता है, यह फ़ीचर एक पॉपअप मेन्यू दिखाता है। इस हैंडसेट में पॉप मैमो और पॉप स्कैनर जैसे शॉर्टकर्ट भी हैं।
एलजी स्टायलस 2 में 5.7 इंच का इन-सेल डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यह माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एलजी स्टायलस 2 में 3000 एमएएच की बैटरी है। इसमें 4जी एलटीई, 3जी और 2जी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। अन्य फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 155x79.6x7.4 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम। एलजी स्टायलस 2 ब्राउन और टाइटेनियम कलर वेरिएंट में मिलेगा।