एलजी ने सोमवार को पेरिस में आयोजित रेडियोडेज यूरोप 2016 इवेंट में स्टायलस 2 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया। एलजी स्टायलस 2 का नया वेरिएंट डिजिटल रेडियो ब्रॉडकास्टिंग के लिए तय किये गए डी फैक्टो मानक डीएबी+ से लैस है। कंपनी का दावा है कि डीएबी+ तकनीक से लैस यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
एलजी ने पिछले महीने ही
एमडब्ल्यूसी 2016 से पहले स्टायलस 2 स्मार्टफोन प्रदर्शित किया था। इस स्मार्टफोन के एशिया, यूरोप और अमेरिका सहित दक्षिण कोरिया में एक विशेष कीमत पर उपलब्ध कराने की बात कही थी।
एलजी स्टायलस 2 का नया वेरिएंट फिलहाल ऑस्ट्रेलियास बेल्जियम, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, नॉर्वे सहित ब्रिटेन में लॉन्च किये जाएंगे। डीएबी+ के साथ आने वाले स्टायलस 2 की कीमत स्थानीय लॉन्च के वक्त बताए जाने की उम्मीद है।
नए एलजी स्टायलस 2 स्मार्टफोन में एक डीएबी+ चिपसेट है और यह एक ऐसे एक्सक्लूसिव चिपसेट के साथ आता है जिसे ग्राहक सीधे डिजिटल रेडियो ब्रॉडकास्ट सुन सकेंगे। स्टायलस 2 के नए वेरिएंट की एक सबसे बड़ी खासियत है कि इससे ट्रेडिशनल एफएम रेडियो के अलावा दूसरे रेडियो चैनल को भा एक्सेस किया जा सकता है।
कंपनी ने बताया किया कि नए एलजी स्टायलस 2 में डीएबी+ तकनीक देने के लिए एलजी ने इंटरनेशनल एडवांसमेंट ग्रुप (आईडीएजी) के साथ गठजोड़ किया है। एलजी का कहना है कि डीएबी+, एफएम एनालॉग रेडियो को रिप्लेस कर देगी। कंपनी के मुताबिक दुनिया भर के 40 से ज्यादा देशों में 50 करोड़ से ज्यादा लोग डीएबी+ तकनीक की पहुंच रखते हैं।
नए स्टायलस 2 स्मार्टफोन में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5.7 इंच एचडी आईपीएस स्क्रीन, 1 वाट स्पीकर और 3000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है। एलजी स्टायलस 2 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है। फोन में 1.5 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बात करें कनेक्टिविटी की तो एलजी स्टायलस 2 का नया वेरिएंट 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आता है। जैसा कि नाम से ही जाहिर है इसमें स्टायलस सपोर्ट भी मौजूद है।