Amazon की सेल में गेमिंग लैपटॉप्स पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट
एमेजॉन की सेल में Asus Gaming V16 पर 40,000 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस गेमिंग लैपटॉप को 1,49,990 रुपये के रिटेल प्राइस के बजाय 1,09,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। Lenovo LOQ, Intel Core i7 13th Gen को इस सेल में 1,62,090 रुपये के वास्तविक प्राइस के बजाय 1,15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।