Jio के डेली डेटा प्लान में अब सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है, जो 1GB डेली डेटा के साथ आता है। भले ही इसमें 119 रुपये प्लान से कम डेली डेटा मिलता है, लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिन है।
खास बात यह है कि इस कीमत में आपको डेली 1 जीबी डेटा... केवल 28 दिनों या फिर 56 दिनों तक के लिए नहीं बल्कि पूरे 60 दिनों की वैधता के साथ प्राप्त होगा। यकीनन ये बाकि टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel व Vi के प्लान की तुलना में कीमत में आधा व वैधता में दोगुना है।