BSNL अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों जैसे Jio, Airtel व Vi को टक्कर देने के लिए व ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई किफायती प्रीपेड प्लान पेश करती है। सस्ते प्लान होने के बावजूद इन पैक्स में वो सब बेनेफिट्स शामिल होते हैं, तो एक आम यूज़र को चाहिए होते हैं... ज्यादा से ज्यादा डेटा... अनलिमिटेड कॉलिंग.... व प्लान की लम्बी वैलेडिटी। आज हम BSNL के एक ऐसे ही प्लान की जानकारी आपको देने जा रहे हैं, जिसमें आपको बेहद ही कम कीमत में डेली 1 जीबी डेटा मुहैया कराया जाएगा। खास बात यह है कि इस कीमत में आपको डेली 1 जीबी डेटा... केवल 28 दिनों या फिर 56 दिनों तक के लिए नहीं बल्कि पूरे 60 दिनों की वैधता के साथ प्राप्त होगा। यकीनन ये बाकि टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel व Vi के प्लान की तुलना में कीमत में आधा व वैधता में दोगुना है।
BSNL के इस प्लान के लिए आपको महज 108 रुपये का
रीचार्ज कराना होगा। जिसके तहत आपको प्रतिदिन 1 जीबी डेटा प्राप्त होगा, जिसकी वैधता 60 दिन तक की है। लेकिन 1GB डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट डाउनलोडिंग व अपलोडिंग स्पीड 80Kbps हो जाएगी। अनलिमिटेड डेटा के अलावा, इस रीचार्ज पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग भी प्राप्त होगी, जिसमें दिल्ली व मुंबई MTNL नेटवर्क शामिल है। साथ ही इसमें सभी नेटवर्क पर 500 SMS भी प्राप्त होते हैं।
आपको बता दें, यह पैक केवल नए कनेक्शन के लिए ही उपल्बध है।
इसके विपरित अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बात करें, तो इसमें Airtel में आपको डेली 1 जीबी डेटा के लिए 199 रुपये वाला पैक लेना होगा जिसकी वैधता महज 24 दिन तक की ही होती है। इसके अलावा कंपनी का एक 219 का पैक है, जिसमें भी डेली 1 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
Jio के 149 रुपये के पैक में आपको डेली 1 जीबी डेटा मिलता है, जिसकी वैधता 24 दिन की है। जबकि 28 दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत जियो में 155 रुपये है। Vi में 24 दिन के 1 जीबी डेटा पैक की कीमत 199 रुपये है, जबकि 28 दिन वाले प्लान के लिए आपको 219 रुपये चुकाने होंगे।