Jio, Airtel और Vi टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मौजूदा कई प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमतों में इज़ाफा किया है, इसकी जानकारी तो हर जगह आपको मिल ही गई होगी। लेकिन कंपनियों ने जिन रीचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है, उनमें मिलने वाले बेनेफिट्स में गुपचुप तरीके से कटौती कर दी गई है। जी हां, कंपनियों के कुछ ऐसे प्लान्स हैं, जिनकी कीमतें तो नहीं बढ़ाई गई लेकिन अब उनके तहत मिलने वाले बेनेफिट्स जरूर कम हो गए हैं। आज हम आपको Jio कंपनी के एक ऐसे ही पॉपुलर रीचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं।
आज जिस रीचार्ज प्लान की जानकारी हम देने जा रहे हैं, उसकी कीमत में भले ही Jio कंपनी ने बढ़ोतरी न की हो... लेकिन प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स को जरूर कम कर दिया गया है। दरअसल, हम जियो के 149 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज
प्लान की बात कर रहे हैं, जिसमें यूज़र्स को पहले 24 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त हुआ करती थी। लेकिन अब कंपनी ने गुपचुप तरीके से इस प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है। अब आपको प्लान में 24 दिन की जगह केवल 20 दिन तक की ही वैलिडिटी प्राप्त होगी।
हालांकि, प्लान के तहत मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो वह पहले जैसे ही हैं। इस प्लान के तहत यूज़र्स को डेली 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जाता है। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट डाउनलोड स्पीड घटकर @ 64 Kbps हो जाती है।
पहले 24 दिन की वैलिडिटी के लिहाज से आपको जियो के इस पैक में कुल मिलाकर 24GB डाटा मुहैया कराया जाता है। लेकिन अब ये घटकर 20GB ही रह गया है।
इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा पहले ही तरह कायम है।