जियो का 3599 रुपये का प्लान एक अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है। इसमें यूजर को असीमित वॉइस कॉल करने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही डेली बेसिस पर 100SMS भी कंपनी फ्री दे रही है। इसमें JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल यूजर को दिया गया है जो नए कनेक्शन पर मिलता है। इसके साथ ही जियोहॉटस्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, प्लान के साथ 50GB की JioAICloud की फ्री स्टोरेज मिल रही है।
Reliance Jio ने हाल ही में कई धांसू प्रीपेड प्लान अपडेट किए हैं। कंपनी ने 90 दिनों की वैधता वाला प्लान पेश किया है। यह 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। प्लान डेली बेसिस पर यूजर को 2GB हाई स्पीड इंटरनेट देता है। यूजर को 20GB डेटा फ्री भी मिल रहा है जिससे कुल डेटा बेनिफिट 200GB हो जाता है। प्लान JioHotstar का 90 दिनों सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।
Airtel, Vi जैसे ऑपरेटर्स की तुलना में रिलायंस जियो अभी भी कुछ प्लान बेहद किफायती दाम में पेश करती है। खासकर कंपनी के 1 साल या 365 दिनों की वैधता वाले प्लान काफी किफायती साबित होते हैं। इन प्लान्स की खास बात यह है कि इनमें भरपूर डेली डेटा मिलता है, वैलिडिटी की टेंशन 1 साल के लिए खत्म हो जाती है। इसके अलावा सालभर OTT ऐप्स पर एंटरटेनमेंट का लाभ भी लिया जा सकता है।
Jio प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में एक बेहद खास और किफायती प्लान पेश करती है। यह प्लान यूजर को डेली 2GB डेटा देता है और साथ में मनोरंजन के लिए 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है। इस प्लान को कंपनी MyJio App के माध्यम से, या फिर Jio Official Website से एक्टिवेट किया जा सकता है। प्लान की कीमत 448 रुपये है।