Airtel, Vi जैसे ऑपरेटर्स की तुलना में रिलायंस जियो अभी भी कुछ प्लान बेहद किफायती दाम में पेश करती है। खासकर कंपनी के 1 साल या 365 दिनों की वैधता वाले प्लान काफी किफायती साबित होते हैं। इन प्लान्स की खास बात यह है कि इनमें भरपूर डेली डेटा मिलता है, वैलिडिटी की टेंशन 1 साल के लिए खत्म हो जाती है। इसके अलावा सालभर OTT ऐप्स पर एंटरटेनमेंट का लाभ भी लिया जा सकता है।
Jio प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में एक बेहद खास और किफायती प्लान पेश करती है। यह प्लान यूजर को डेली 2GB डेटा देता है और साथ में मनोरंजन के लिए 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है। इस प्लान को कंपनी MyJio App के माध्यम से, या फिर Jio Official Website से एक्टिवेट किया जा सकता है। प्लान की कीमत 448 रुपये है।