यदि Jio रीचार्ज की बात करें, तो 1,299 रुपये में कुल मिलाकर 24GB डाटा मिलता है, हालांकि इसकी वैधता 336 दिन तक की ही है। Vi का यह प्लान Airtel से केवल 1 रुपये ज्यादा है, जिसमें 1,499 रुपये में आपको 24GB डाटा++3600 SMS+ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलते हैं।