Airtel, Jio और Vi सभी टेलीकॉम कंपनियां कोरोना वायारसकाल के दौरान इंटरनेट की जरूरत को समझते हुए कम से कम कीमत वाले और ज्यादा से ज्यादा वैलिडिटी डाटा प्लान अपने यूज़र्स के लिए पेश कर चुकी हैं। आज हम आपको Airtel के एक ऐसे ही पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको साल पर की वैधता प्राप्त होगी। यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है, जो कि 365 दिन तक की वैधता के साथ आता है। खास बात इस प्लान में केवल डाटा ही नहीं बल्कि कॉलिंग व SMS जैसे बेनेफिट भी शामिल हैं। आइए जानते हैं क्या है इस प्लान की कीमत और कितना डेटा व कॉलिंग और SMS बेनेफिट आपको इस प्लान के तहत प्राप्त होगा।
Airtel के इस
प्लान की कीमत 1,498 रुपये है, जैसे कि हमने बताया इस प्लान में आपको पूरे 1 साल की वैधता प्राप्त होती है। यानी कि 1,498 रुपये में आप पूरे 365 दिन इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बात यदि प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स की करें, तो इसमें आपको कुल मिलाकर 24GB डेटा प्राप्त होगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS फ्री मिलते हैं।
अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री ऑनलाइन कोर्स, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, फ्री हैलोट्यून, फ्री विंक म्यूज़िक आदि प्राप्त होगा।
इसके विपरित यदि Jio
रीचार्ज की बात करें, तो 1,299 रुपये में कुल मिलाकर 24GB डाटा मिलता है, हालांकि इसकी वैधता 336 दिन तक की ही है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS शामिल है। Vi का यह
प्लान Airtel से केवल 1 रुपये ज्यादा है, जिसमें 1,499 रुपये में आपको 24GB डाटा++3600 SMS+ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलते हैं। यह प्लान भी 365 दिन की वैधता के साथ आता है।