आईटेल ने लॉन्च किए तीन स्मार्टफोन, कीमत 3,339 रुपये से शुरू
चीन की कंपनी आईटेल ने भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन और तीन नए फीचर फोन लॉन्च करने की घोषणा की है। फीचर फोन को कंपनी ने स्मार्टसेल्फी, स्मार्टपॉवर और शाइन नाम दिया है जबकि स्मार्टफोन को सेल्फी प्रो, पॉवरप्रो और विश सीरीज बाजार में पेश की है।