Itel ने भारतीय बाजार में Itel Magic X और Itel Magic X Play को लॉन्च कर दिया है। ये फोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आते हैं और LetsChat फीचर्स यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस मैसेज सेंड करने और ग्रुप चैट ज्वाइन करने की क्षमता देता है। Itel के इन नए फीचर फोन में बूमप्ले म्यूजिक ऐप भी शामिल है जो यूजर्स को 10 मिलियन से ज्यादा फ्री म्यूजिक ट्रैक के साथ ऑनलाइन म्यूजिक लाइब्रेरी का एक्सेस प्रदान करता है। Itel Magic X और Itel Magic X Play यूजर्स को 2 हजार कॉन्टैक्ट्स को आइकॉन के साथ स्टोर करने और 12 रीजनल लैंग्वेज में सपोर्ट की सुविधा प्रदान करता है।
Itel Magic X और Magic X Play की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Itel Magic X की कीमत 2,299 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Midnight Black और Pearl White कलर्स में आता है। वहीं
Itel Magic X Play की कीमत 2,099 रुपये है। कलर्स ऑप्शन की बात करें तो यह Midnight Black और Mint Green कलर्स में आता है। उपलब्धता की बात करें तो ये दोनों Itel फीचर फोन भारतीय रिटेल स्टोर और ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
Itel Magic X और Magic X Play के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो Itel Magic X Play में 1.77 इंच की TN डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 128x160 पिक्सल है। वहीं Magic X में 2.4 इंच की TN डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240x320 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो ये दोनों ड्यूल सिम फोन Unisoc T107 चिपसेट पर काम करते हैं। कैमरा की बात करें तो इन दोनों में एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज की बात करें तो दोनों Itel फोन में 48MB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64GB तक बढ़ा सकते हैं। फोनबुक में आइकन के साथ 2 हजार कॉन्टैक्ट्स तक स्टोर हो सकते हैं। इसके अलावा 500 SMS टेक्स्ट और 250 MMS टेक्स्ट तक स्टोरेज स्पेस है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वायरलेस एफएम, ब्लूटूथ v4.2 कनेक्टिविटी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Itel Magic X Play में 1,900mAh की बैटरी है, वहीं Itel Magic X में 1,200mAh की बैटरी दी गई है। ये दोनों ही फोन प्री-इंस्टॉल्ड Boomplay और LetsChat ऐप्स के साथ आते हैं।