कहा जा रहा है कि अगले आईफोन में डिज़ाइन के तौर पर बहुत मामूली बदलाव किया जाएगा। और इसकी भरपाई के लिए ऐप्पल इसके हार्डवेयर को मजबूत बना रही है। पिछले कुछ समय से आने वाले आईफोन में 3 जीबी रैम होने की खबरें हैं और एक ताजा लीक में भी इसे दोहराया गया है। इसके अलावा एक नए वीडियो में आईफोन के बड़े वेरिएंट को भी दिखाया गया है।
सूत्रों के हवाले से डिजिटाइम्स ने
रिपोर्ट दी है कि आईफोन 2016 में 2 जीबी की जगह 3 जीबी रैम होगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादा मांग और सप्लाई की कमी के चलते मेमोरी चिप इंडस्ट्री में दाम बढ़ने की भी उम्मीद है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ''सूत्रों ने बताया कि अगली जेनरेशन के स्मार्टफोन में इनबिल्ट मेमोरी क्षमता के बढ़ने (जिनमें आईफोन डिवाइस भी शामिल है) से तीसरी तिमाही में मेमोरी प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी। गौर करने वाली बात है कि अगली जेनरेशन आईफोन में रैम क्षमता 2 जीबी से बढ़कर 3 जीबी हो जाएगी जबकि नए एंड्रॉयड फोन में रैम 4 जीबी से बढ़कर 6 जीबी किया जा सकता है।''
उम्मीद है कि आईफोने बड़े वेरिएंट में
स्मार्ट कनेक्टर और डुअल कैमरा सेटअप की वजह से एक्सक्लूसिव तौर पर ज्यादा रैम दिया जाएगा। ऐप्पल हमेशा से हर साल दो स्मार्टफोन लॉन्च करती रही है लेकिन इस बार कंपनी द्वारा तीन वेरिएंट आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इस बीच, बीसाउंड ने अपने लाइटनिंग-पावर थंडर हेडफोन के लिए इंडीगोगो पर एक
क्राउडफंडिंग अभियान चला रही है। और कंपनी ने अनबॉक्स थेरेपी की मद से एक मॉकअप वीडियो बनाया है जिसके आईफोन 7 प्लस का ब्लू कलर वेरिएंट होने का दावा किया गया है। इस वेरिएट में एक डुअल रियर कैमरा, एक स्मार्ट कनेक्टर, रीडिजाइन किए हुए एंटीना बैंड, एक सेकेंड स्पीकर ग्रिल होगा। लेकिन इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं होगा।
आने वाले आईफोन के नाम को लेकर भी पिछले काफी समय से अलग-अलग खबरें आई हैं। जहां कुछ रिपोर्ट में ऐप्पल की टिक-टॉक साइकल में ब्रेक के चलते आईफोन को 6एसई नाम देने का दावा किया गया है। वहीं एक चीनी टेलीकॉम ऑपरेटर के मुताबिक, अगले आईफोन का नाम आईफोन 7 होगा। पिछली कई रिपोर्ट में नए आईफोन का नया डीप ब्लू कलर और
स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट आने का भी खुलासा हुआ है।
ऐप्पल द्वारा सितंबर की शुरुआत में लॉन्च इवेंट आयोजित किए जाने की खबर है जहां कंपनी द्वारा आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।