Infinix ने लॉन्च किया Hot 60i, MediaTek Helio G81 Ultimate चिपसेट
इसका डिजाइन Hot 50i के समान है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LCD डिस्प्ले 120 Hz के समान है। Hot 60i की 5,160 mAh की बैटरी 45 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बांग्लादेश में पेश किया है। यह Android 15 पर बेस्ड XOS 15.1 पर चलता है। Hot 60i में प्रोसेसर के तौर पर 12 nm ऑक्टाकोर MediaTek Helio G81 Ultimate दिया गया है।