LinkedIn MBA Rankings 2025: ये हैं दुनिया के टॉप 20 MBA इंस्टीट्यूट, 4 भारत के ये कॉलेज भी शामिल
LinkedIn ने दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूलों की अपनी तीसरी वार्षिक लिस्ट जारी की है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में IIM-कलकत्ता दुनिया भार में 16वें स्थान पर रहा, जबकि IIM-अहमदाबाद 19वें पायदान से ग्रोथ के बाद 17वें स्थान पर पहुंच गया। वहीं इस साल पहली बार IIM बैंगलोर 20वें पायदान पर रहा। ग्लोबल स्तर पर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने टॉप पायदान हासिल किया। दूसरे नंबर पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी रही, तीसरे पर INSEAD रहा।