अब इंटरनेट पर एचटीसी के नेक्सस डिवाइस मार्लिन की कथित तस्वीर लीक हुई है। इस तस्वीर में कथित नेक्सस मार्लिन स्मार्टफोन के स्क्रीन को ही देखा जा सकता है।
खबर है कि एचटीसी इस साल गूगल के साथ दो नेक्सस डिवाइस पर काम कर रही है। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी गूगल ने एचटीसी के साथ नेक्सस डिवाइस के लिए तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है।
जनवरी में खबर आई थी कि 2015 की तरह 2016 में भी दो नए नेक्सस फोन लॉन्च किए जा सकते हैं। इन दोनों फोन को एचटीसी द्वारा बनाए जाने की चर्चा थी। अब इन फोन को लेकर नई चर्चा है जिससे ना केवल पुरानी खबर के सही साबित होती है बल्कि इस फोन को लेकर नई जानकारी का खुलासा भी हुआ है।