Honor का Magic V Flip 2 जल्द होगा लॉन्च, चार कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
इस स्मार्टफोन में ऐज-टु-ऐज कवर स्क्रीन दिख रही है। यह पिछले वर्ष जून में पेश किए गए Honor Magic V Flip की जगह लेगा। Honor Magic V Flip 2 में पिछले वर्जन के समान बाहर की ओर फेसिंग वाले समान साइज के दो कैमरा दिख रहे हैं। Honor Magic V Flip में प्राइमरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा की तुलना में एक बड़े स्लॉट में है।