स्मार्टफोन मार्केट पर सबकी निगाहें हैं कि जाते-जाते इस साल के अंत में कौन से नए स्मार्टफोन्स मार्केट में आएंगे। तो आपको बता दें कि आने वाले दिनों में Vivo, Honor, Realme, Poco जैसी चार कंपनियों के स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। Honor GT, Vivo Y300 5G फोन 16 दिसंबर को मार्केट में आएंगे। वहीं, Realme 14x को कंपनी भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च करेगी।
इस टैबलेट में में 12.3 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें RAM और स्टोरेज के चार विकल्प हो सकते हैं। इसे तीन कलर्स - Moon Shadow White, GT Blue और Star Black में उपलब्ध कराया जाएगा। इस टैबलेट की इमेजेज में पैनल के ऊपर बाएं कोने पर स्क्वियर सर्कल रियर कैमरा दिख रहा है। इसके ब्लू और ब्लैक कलर वाले वेरिएंट्स में बैक कवर के दायीं ओर दो व्हाइट पैरेलल स्ट्राइप्स नीचे की ओर जा रही हैं।