Instagram पर रील्स कर पाएंगे रीपोस्ट, गूगल मैप की तरह लोकेशन भी होगी शेयर, जानें कैसे
Instagram लगातार अपने प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने के लिए अपने फीचर्स की लिस्ट में विस्तार करता रहता है। रील्स में एक नया "फ्रेंड्स" टैब भी आया है जहां यूजर्स देख सकते हैं कि उनके दोस्तों ने किस कंटेंट को पसंद किया है, क्रिएट किया है, रीपोस्ट किया है या उस पर कमेंट किया है। रीपोस्ट के साथ यूजर्स पब्लिक रील और फीड पोस्ट रीपोस्ट कर सकते हैं। Instagram मैप के जरिए दोस्तों के साथ अपडेट रह सकते हैं।