• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • itel A50 सीरीज जल्द होगी 6.56 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कीमत होगी 7 हजार से कम

itel A50 सीरीज जल्द होगी 6.56 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कीमत होगी 7 हजार से कम

itel A50 में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+  रेजोल्यूशन है। स्लीक डिजाइन A70 के समान होने की उम्मीद है।

itel A50 सीरीज जल्द होगी 6.56 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कीमत होगी 7 हजार से कम

Photo Credit: itel

itel A70 में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है।

ख़ास बातें
  • itel A50 में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन है।
  • itel A50 में ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन शामिल हैं।
  • itel A50 की कीमत 7 हजार रुपये से कम होने का अनुमान है।
विज्ञापन
itel कथित तौर पर अपने अगले बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन itel A50 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में itel A70 सीरीज को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद ब्रांड यह तैयारी कर रहा है। itel A50 में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+  रेजोल्यूशन है। यहां हम आपको itel A50 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


itel A50 सीरीज में क्या होगा खास


itel A50 में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+  रेजोल्यूशन है। स्लीक डिजाइन A70 के समान होने की उम्मीद है। पोस्टर में दिखाया गया है कि स्मार्टफोन कई कलर्स में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और ग्रीन शामिल हैं। स्मार्टफोन के रियर हिस्से में फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल हो सकता है। itel A50 में A70 के स्पेसिफिकेशन शामिल हो सकते हैं।

यह भी अफवाह है कि स्मार्टफोन खरीद के 100 दिनों के अंदर एक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ आएगा, जिससे इसकी वैल्यू फॉर मनी अपील बढ़ने की संभावना है। A50 की कीमत 7 हजार रुपये से कम होने का अनुमान है, जिसका टारगेट बजट फ्रेंडली 4G और 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में एडवांस फीचर्स प्रदान करना है। स्मार्टफोन के अगले हफ्ते लॉन्च होने की उम्मीद है, जो बजट के फ्रेंडली यूजर्स के लिए एक आकर्षक ऑप्शन पेश करेगा।


itel A70 Specifications


itel A70 में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस है। इस स्मार्टफोन में 1.8GHz Octa Core Unisoc T603 प्रोसेसर के साथ Mali G57 MP1 GPU दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो एडिशन पर  बेस्ड itel OS 13 पर काम करता है।  इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर शामिल है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का HDR कैमरा, AI कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 4GB+8GB एक्सटेंड RAM और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + GLONASS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की मोटाई 8.6 मिमी है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.60 इंच
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 13 Go Edition
रिज़ॉल्यूशन1612x720 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G75 फोन 50MP OIS कैमरा के साथ रेंडर्स में आया नजर, जानें सबकुछ
  2. Redmi Note 14 सीरीज 50MP OIS कैमरा के साथ होगी लॉन्च, पोस्टर में दिखा डिजाइन
  3. सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए टाटा ग्रुप ने किया Analog Devices के साथ टाई-अप
  4. चंद्रयान 3 की सफलता के बाद चंद्रयान-4 के लिए ISRO को सरकार से मिली हरी झंडी
  5. Samsung Galaxy M55s 5G फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ 23 सिंतबर को होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  6. बिटकॉइन में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी, 60,000 डॉलर से ज्यादा हुआ प्राइस
  7. Unisoc ने अपने 5G, 4G प्लेटफॉर्म पर एंड्रॉयड 15 अपग्रेड किया पेश, जानें फीचर्स
  8. 43, 50, 55 इंच के नए Vu GloLED TV (2025) 4K स्‍मार्ट टीवी लॉन्‍च, जानें प्राइस
  9. ओला इलेक्ट्रिक ने कस्टमर्स की नाराजगी दूर करने के लिए बनाई नई सर्विस टीम
  10. Flipkart Big Billion Days Sale 2024: 75 हजार वाला Samsung Galaxy S23 मिलेगा 40 हजार से भी सस्ता
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »