• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • ChatGPT पर मजाक में पूछा "अपने दोस्त का कत्ल करने का तरीका", गिरफ्तार हुआ स्टूडेंट

ChatGPT पर मजाक में पूछा "अपने दोस्त का कत्ल करने का तरीका", गिरफ्तार हुआ स्टूडेंट

यह मामला Southwestern Middle School (Deland, Florida) का है, जहां स्कूल अपने स्टूडेंट्स की ऑनलाइन एक्टिविटीज को मॉनिटर करने के लिए Gaggle नाम के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है।

ChatGPT पर मजाक में पूछा

Photo Credit: Pexels

ख़ास बातें
  • मामला Southwestern Middle School (Deland, Florida) का है
  • छात्रों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए Gaggle AI का होता है यूज
  • इसी सॉफ्टवेयर की मदद से स्कूल को मिला था अलर्ट, फिर पुलिस को दी गई सूचना
विज्ञापन

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में एक मिडिल स्कूल के 13 साल के स्टूडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जब उसने स्कूल कंप्यूटर पर ChatGPT में लिखा, "How to kill my friend in the middle of class." यानी "क्लास के बीच अपने फ्रेंड को कैसे मारूं"। यह मजाकिया कोशिश उसे महंगी पड़ गई, क्योंकि स्कूल की डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम ने इसे तुरंत खतरे का सिग्नल मान लिया और पुलिस को अलर्ट भेज दिया।

यह मामला Southwestern Middle School (Deland, Florida) का है, जहां स्कूल अपने स्टूडेंट्स की ऑनलाइन एक्टिविटीज को मॉनिटर करने के लिए Gaggle नाम के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है। यह सिस्टम अपने AI एल्गोरिदम और ह्यूमन मॉडरेशन की मदद से ऐसे कंटेंट को फ्लैग करता है जो हिंसा, खुद को नुकसान या किसी खतरे की तरफ इशारा करता हो।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही बच्चे ने ChatGPT में वह सवाल टाइप किया, Gaggle ने उसे "potential threat" के तौर पर डिटेक्ट किया और कुछ ही सेकंड में स्कूल प्रशासन व पुलिस को नोटिफिकेशन भेज दिया। इसके बाद Volusia County Sheriff's ऑफिस की टीम स्कूल पहुंची और छात्र से पूछताछ की।

स्टूडेंट ने सफाई देते हुए कहा कि वो सिर्फ “अपने दोस्त को ट्रोल” कर रहा था क्योंकि वह उसे परेशान कर रहा था। हालांकि, पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और एहतियातन उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उस पर कौन-से चार्ज लगाए गए हैं, यह जानकारी सामने नहीं आई है।

Volusia Sheriff's Office ने इस घटना पर रिएक्ट करते हुए कहा, "फिर से एक ‘मजाक' जिसने कैंपस में इमरजेंसी पैदा कर दी। पेरेंट्स से रिक्वेस्ट है कि अपने बच्चों से बात करें ताकि वे ऐसी गलती ना करें।"

Gaggle एक स्कूल सेफ्टी मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर है, जिसे 1999 में Jeff Patterson ने लॉन्च किया था। शुरुआत में इसे सिर्फ ऑनलाइन सेफ्टी टूल के तौर पर बनाया गया था, लेकिन अब यह AI और ह्यूमन रिव्यू के साथ मिलकर स्कूल सिस्टम्स में डीप मॉनिटरिंग करता है। यह सॉफ्टवेयर स्टूडेंट्स के ईमेल, क्लाउड डॉक्युमेंट्स, चैट्स और यहां तक कि ChatGPT या Google Gemini जैसी AI चैट्स को भी ट्रैक कर सकता है। Gaggle का कहना है कि इसका मकसद बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, चाहे वो खुद से जुड़ा खतरा हो या किसी और के लिए।
 

क्या हुआ था फ्लोरिडा के स्कूल में?

फ्लोरिडा के Southwestern Middle School के 13 साल के स्टूडेंट ने स्कूल कंप्यूटर पर ChatGPT में टाइप किया “क्लास में अपने फ्रेंड को कैसे मारूं?” ये क्वेरी स्कूल के डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम Gaggle ने तुरंत पकड़ ली और पुलिस को अलर्ट भेजा।

उस बच्चे के साथ फिर क्या हुआ?

स्कूल और पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की। उसने कहा कि वो बस मजाक कर रहा था और अपने फ्रेंड को “ट्रोल” कर रहा था। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीर मामला मानते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Gaggle क्या है और कैसे काम करता है?

Gaggle एक डिजिटल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर है जो स्कूलों के कंप्यूटर और नेटवर्क पर बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखता है। ये सिस्टम AI और ह्यूमन रिव्यू की मदद से खतरनाक या हिंसक कंटेंट को पकड़ लेता है।

क्या ChatGPT खुद ने पुलिस को रिपोर्ट किया?

नहीं, ChatGPT ने नहीं किया। मॉनिटरिंग सिस्टम Gaggle ने उस कंप्यूटर की स्क्रीन और कीवर्ड डिटेक्ट करके स्कूल अथॉरिटीज को अलर्ट भेजा।

क्या इस तरह का मॉनिटरिंग सिस्टम भारत में भी है?

भारत में इस लेवल का सिस्टम स्कूलों में आम नहीं है, लेकिन कई एड-टेक प्लेटफॉर्म्स और स्कूल नेटवर्क्स में बेसिक वेब फिल्टरिंग और ऑनलाइन सेफ्टी टूल्स यूज़ किए जाते हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: ChatGPT, Gaggle, Florida, Teen, Threat
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  2. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  3. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
  4. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
  5. Vivo S50 Pro Mini में होगा Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले महीने लॉन्च
  6. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
  7. सिंगल चार्ज में 30 घंटे चलने वाला गेमिंग हैडसेट Sony ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  8. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
  9. 8GB रैम, 8MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में नवंबर अंत में होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: 75 इंच तक साइज, गेमिंग के लिए VRR और ALLM; कीमत Rs 33 हजार से शुरू
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »