दिल्ली की एक अदालत ने दो करोड़ रुपये के चैक बाउंस मामले में स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ बनाने वालों को तलब किया है। स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ के बारे में दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता फोन है।
दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च करने वाली नोएडा की रिंगिंग बेल्स ने मंगलवार को एक लॉयल्टी कार्ड प्रोग्राम पेश किया। कंपनी ने इसस प्रोगाम की शुरुआत पहली एनिवर्सरी पर अपने प्रोडक्ट के लिए की है।
मात्र 251 रुपये का स्मार्टफोन बेचने की योजना रखने वाली रिंगिंग बेल्स कंपनी अब केंद्र सरकार की शरण में चली गई है। नोएडा स्थित इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से मदद मांगी है।
दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की डिलिवरी आखिरकार 6 जुलाई से शुरू होगी। पहले 251 रुपये वाले इस फोन की डिलावरी 30 जून से शुरु होनी थी।
रिंगिंग बेल्स के संस्थापक और सीईओ मोहित गोयल ने कहा है कि हैंडसेट की डिलिवरी 30 जून से शुरू होगी और आपूर्ति में हुई देरी वजह बैटरी थी। गोयल ने कहा कि कंपनी हैंडसेट की आपूर्ति करने को तैयार है और इसके लिए लकी ड्रॉ का सहारा लिया जाएगा।
दुनिया का सबसे सस्ता 251 रुपये वाला फ्रीडम 251 मोबाइल फोन बनकर तैयार हो गया है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित गोयल ने यहां सेक्टर-62 में अपने कार्यालय में कहा कि कंपनी अपना वादा पूरा करने में सफल रही है।
नोएडा पुलिस ने दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की पेशकश के साथ चर्चा में आई कंपनी रिंगिंग बेल्स के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है। यह मामला भाजपा नेता किरीट सोमया की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है।