नोएडा स्थित कंपनी रिंगिंग बेल्स इस साल की शुरुआत में मात्र 251 रुपये में
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन लॉन्च करके सुर्खियों का हिस्सा बन गई। दुनिया का सबसे स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कंपनी का नाम तो हुआ ही, लेकिन बदनामी में भी देर नहीं लगी। कुछ लोगों ने तो इसे शताब्दी का सबसे बड़ा स्कैम करार दिया। रिंगिंग बेल्स ने हाल ही में जानकारी दी थी कि हैंडसेट की
डिलिवरी 30 जून से शुरू होगी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कंपनी ने अब तक मात्र 2 लाख यूनिट तैयार किए हैं। ऐसे में इन्हें हैंडसेट के लिए मिले करीब 7 करोड़ पंजीकरणों के बीच किस आधार पर बांटा जाएगा।
रिंगिंग बेल्स के संस्थापक और सीईओ मोहित गोयल ने कहा है कि हैंडसेट की डिलिवरी 30 जून से शुरू होगी और आपूर्ति में हुई देरी वजह बैटरी थी। गोयल ने कहा कि कंपनी हैंडसेट की आपूर्ति करने को तैयार है और इसके लिए लकी ड्रॉ का सहारा लिया जाएगा।
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, गोयल ने खुलासा किया कि कंपनी 30 जून से 5 जुलाई के बीच हर राज्य के लिए अलग-अलग लकी ड्रॉ आयोजित करेगी। इससे यह तय किया जाएगा कि करीब 7 करोड रजिस्ट्रेशन में से किन-किन को स्मार्टफोन मिलेगा। गोयल ने खुलासा किया कि कंपनी को उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 2.5 करोड़ रजिस्ट्रेशन मिले हैं। कंपनी ने पहले फेज़ में इस राज्य के लिए 10,000 यूनिट उपलब्ध कराएगी और इनकी डिलिवरी लकी ड्रॉ के आधार पर होगी। फ्रीडम 251 को अन्य राज्यों में भी लकी ड्रॉ के जरिए ही बेचा जाएगा।
गोयल ने हाल ही में बताया था कि कंपनी ने एक तरह से पहले फेज की डिलिवरी की प्रक्रिया पूरी कर ली है। दूसरे फेज के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी।
फ्रीडम 251 में 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में क्वाडकोर एसओसी 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। फोन में 3जी सपोर्ट भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गई है। बैटरी 1450 एमएएच की है। फोन में पहले से वुमन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, गूगल प्ले, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे।